जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. राजधानी जयपुर में सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बैंड वादन कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया.
वहींजन जागरूकता अभियान के तहत जयपुर के चंदवाजी, अचरोल, भानपुर कला और जमवारामगढ़ समेत अनेक गांव में जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बैंड वादन कर लोगों को जागरूक किया. जमवारामगढ़ डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने बैंड मार्च करते हुए आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया.
इस दौरान पैदल मार्च और पुलिस वाहनों पर सवार महिला और पुरुष जवान भी हाथों में तख्तियां लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए. पुलिस ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने समेत सरकार की गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक किया. वहीं डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें.