जयपुर.राजस्थान के यूपी बॉर्डर पर प्रवासियों को लेकर यूपी और राजस्थान पुलिस रविवार को आमने-सामने होने गई. जिसके बाद दोनों प्रदेश के आला अधिकारियों ने आपस में चर्चा कर मामले को शांत करवाया. लेकिन सोमवार को एक बार फिर से ये मामला उस समय सुर्खियों में आ गया है, जब यूपी पुलिस के 12 पुलिसकर्मियों को मथुरा एसएसपी की ओर से सम्मानित करने की खबर सामने आई.
उत्तर प्रदेश पुलिस के 12 पुलिसकर्मियों को यूपी पुलिस की ओर से 5-5 हजार का नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया गया है. इस मामले में बोलते हुए राजस्थान कांग्रेस के महासचिव रूपेश कांत व्यास ने कहा कि रविवार को भरतपुर जिले के राजस्थान और यूपी बॉर्डर पर प्रवासी श्रमिकों की एंट्री को लेकर, जो विवाद हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.