राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस के महासचिव व्यास ने की सीएम गहलोत से पार्कों में जारी सफारी पर रोक लगाने की मांग

राजस्थान कांग्रेस के महासचिव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है कि पिछली सरकार में पर्यटन माफिया के साथ मिलकर वन विभाग के अधिकारियों ने मानसून के मौसम में सफारी खोली थी. अब इसे बंद करें.

By

Published : Jul 31, 2019, 4:36 PM IST

rupesh kant vyas, cm gehlot

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के महासचिव रूपेश कांत व्यास ने सीएम गहलोत से पार्कों में मानसून के दौरान प्रतिबंध के बावजूद जारी सफारी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने पिछली भाजपा सरकार पर पर्यटन माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा करने का आरोप लगाया है.

व्यास ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मानसून के दौरान वन्यजीवों के प्रजनन का समय होता है. इसलिए इस समय पार्क को पूरी तरह 3 महीने के लिए आम लोगों के लिए बंद किया जाता था, लेकिन पिछली सरकार के समय वन विभाग ने बफर जोन के नाम पर इन प्रतिबंधित 3 महीनों में भी राजस्थान के पार्कों में सफारी जारी रखी हुई है जो बाघ संरक्षण के खिलाफ है. वन विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारी पर्यटन माफिया को फायदा पहुंचाने के मकसद से यह काम कर रहे हैं, जो काफी शर्मनाक एवं अफसोस जनक है.

रूपेश कांत व्यास की सीएम गहलोत से अपील

पढ़ें:नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, वर्गवार सीटें निर्धारित

प्रदेश कांग्रेस महासचि व्यास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है कि राजस्थान सरकार को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करते हुए मानसून के दौरान प्रदेश के सभी वन्यजीव पार्कों में सफारी पर पूरी तरह रोक लगा देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय भी उन्होंने आवाज उठाई थी, लेकिन अब क्योंकि सरकार उनकी है तो ऐसे में वह मुख्यमंत्री से अपील करेंगे कि 1 अक्टूबर से पहले वन्यजीव सफारी को राजस्थान के पार्को में शुरू नहीं किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details