जयपुर. प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग व मूंगफली की खरीद के पेटे 29 हजार 459 किसानों को 367.58 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. अब तक किसानों से 84 हजार 681 मीट्रिक टन मूंग एवं मूंगफली की खरीद की जा चुकी है.
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि अब तक 10 हजार 888 मीट्रिक टन मूंग व 73 हजार 792 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद किसानों से की जा चुकी है. 4 हजार 812 किसानों को मूंग बेचान के पेटे 64.66 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. जबकि मूंगफली के लिए 24 हजार 647 किसानों को 302.92 करोड़ रुपए का भुगतान ऑनलाइन किया गया है.
पढ़ें:पाक जेल में बंद गेमराराम की रिहाई की बढ़ी उम्मीद...मानवेंद्र बोले- जल्द होगी वतन वापसी
सहकारिता मंत्री ने बताया कि मूंग की खरीद 1 नवंबर से तथा मूंगफली की खरीद 18 नवंबर से प्रारंभ की गई थी. भारत सरकार की ओर से दलहन-तिलहन की खरीद अवधि 90 दिन निर्धारित है. अतः मूंग की 29 जनवरी तक एवं मूंगफली की खरीद 16 फरवरी तक होगी. जिन किसानों ने मूंगफली बेचान के लिए पंजीयन नहीं कराया है वे अभी भी अपना पंजीयन करा सकते हैं.
आंजना ने बताया कि इस सीजन में उड़द एवं सोयाबीन के भाव इनके समर्थन मूल्य क्रमशः 6 हजार एवं 3880 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक होने के कारण किसानों द्वारा समर्थन मूल्य योजना में पंजीयन कराने के बाद उड़द एवं सोयाबीन का विक्रय नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि अच्छी गुणवत्ता वाले मूंग के बाजार भाव मूंग के समर्थन मूल्य 7196 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक होने के कारण किसानों की ओर से अपना मूंग समर्थन मूल्य दर से ऊंची दरों पर बाजार में विक्रय किया गया है.