राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैदिक संस्कृति के उत्थान और राष्ट्र कल्याण के लिए 'रन फॉर सनातन' रैली का आयोजन, 11 हजार साधकों ने लिया हिस्सा - रन फॉर सनातन

जयपुर के लुनियावास स्थित बाबा बालकनाथ आश्रम में पिछले 1 साल से महायज्ञ चल रहा था, जिसका अब समापन होने जा रहा है. इस उपलक्ष्य में बाबा के दरबार में 21 और 22 फरवरी 2020 को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया.

Run for Sanatan, रन फॉर सनातन, राजस्थान न्यूज, वैदिक संस्कृति, बाबा बालक नाथ आश्रम
'रन फॉर सनातन' रैली का आयोजन

By

Published : Feb 22, 2020, 8:11 PM IST

जयपुर.वैदिक संस्कृति के उत्थान और राष्ट्र कल्याण के लिए गोनेर रोड लुनियावास स्थित बाबा बालक नाथ आश्रम की ओर से सनातन रैली का आयोजन किया गया. गोविंद देवजी मंदिर से शुरू हुई इस रैली में लगभग 11000 साधकों ने हिस्सा लिया. इस रैली को 'रन फॉर सनातन' नाम दिया गया.

'रन फॉर सनातन' रैली का आयोजन

यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों टकसाल रोड, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, ट्रांसपोर्ट नगर से होते हुए आगरा रोड लुनियावास स्थित बाबा बालक नाथ आश्रम पहुंची. गोनेर रोड लुनियावास स्थित बाबा बालक नाथ आश्रम में दो दिवसीय महामृत्युंजय रूद्र महायज्ञ के समापन महोत्सव के अवसर पर ध्वज पद यात्राएं आश्रम पहुंची.

बाबा बस्ती नाथ के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में ध्वज पद यात्राएं जयपुर पहुंची. आश्रम पहुंचने के बाद यज्ञ की पूर्णाहुति की गई.

यह भी पढ़ेंःस्पेशल स्टोरीः 'जैसल मेरा' से भीषण गर्मी में भी सैलानियों को लुभाएगा जैसलमेर, दूर होगा 'सन्नाटा'

आपको बता दें कि जयपुर के लुनियावास स्थित बाबा बालकनाथ आश्रम में पिछले 1 साल से महायज्ञ चल रहा था, जिसका अब समापन होने जा रहा है. इस उपलक्ष्य में बाबा के दरबार में 21 और 22 फरवरी 2020 को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है.

इस मेले में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से श्रद्धालु हाथों में ध्वज लिए और पदयात्रा करते हुए यज्ञशाला पहुंचे. बाबा बस्तीनाथ महाराज ने बताया कि विश्व शांति और पर्यावरण शुद्धि के लिए चल रहे महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ का समापन किया जा रहा है. 'रन फॉर सनातन' यात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया. इस दौरान पद यात्रियों में काफी उत्साह भी देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details