जयपुर. पिछले कुछ सालों से राजस्थान के क्रिकेट में बाहर के खिलाड़ियों का वर्चस्व लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में बाहर के खिलाड़ियों पर रोक लगाने और प्रदेश की खिलाड़ियों को मौका देने को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन नियम बना रहा है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत का कहना है कि बाहर के खिलाड़ियों पर पाबंदी लगाने के लिए RCA जल्द ही नियम बनाने जा रही है.
RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट में बाहर के खिलाड़ियों पर पाबंद लगाने और प्रदेश के खिलाड़ियों को मौका देने के लिए एक नियम बनाया जाएगा. जिसको लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी की है. उन्होंने बताया कि किस तरह बाहर से आकर खेलने वाले खिलाड़ियों को रोका जाए. इस पर सभी पदाधिकारियों की राय मांगी है. वैभव गहलोत का कहना है कि हमारा मकसद है कि प्रदेश के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका मिले, ताकि ये लोग प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.