जयपुर.कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन 5.0 लागू है. प्रदेश में केंद्र की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार निर्देश जारी किए गए हैं. गृह विभाग ने सभी कर्मचारियों को नियमों की पालना करते हुए ऑफिस आने की अनुमति दे दी है, लेकिन जिस सचिवालय से कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन बनाई बनाई गई, वहां नियमों की पालना नहीं हो रही है.
सचिवालय में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी सचिवालय के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं हो रही है. हालांकि आरोग्य सेतु एप कर्मचारी के मोबाइल डाउनलोड है या नहीं, ये जरूर चेक किया जा रहा है. पिछले दिनों शासन सचिवालय के वॉर रूम में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन इसके बावजूद शासन सचिवालय में अभी भी गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही है.
पढ़ें-अलवरः पुलिस की वर्दी पहनकर आए लुटेरों ने किसान से लूटे 5.46 लाख रुपए
बता दें कि लॉकडाउन 5.0 में गृह विभाग ने सभी सरकारी कार्यालयों को पूर्ण रूप से खोलने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही सभी विभागों को गाइडलाइन पालना करने के भी निर्देश दिए थे. सभी सरकारी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखी जाएगी. साथ ही सभी कर्मचारी मास्क पहनकर आएंगे. खासतौर से आरोग्य सेतु एप भी मोबाइल में डाउनलोड करने के निर्देश दिए थे.
बुधवार को सचिवालय में तस्वीरें थोड़ी अलग थी. सचिवालय में आने वाले सभी कर्मचारियों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप की जांच की जा रही है, लेकिन सचिवालय के प्रवेश द्वार पर ना तो कर्मचारियों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराई जा रही है. कर्मचारी 1 फीट की दूरी के साथ सचिवालय में प्रवेश कर रहे हैं.
पढ़ें-SPECIAL: महज डेढ़ किमी दूर है माही का अथाह पानी, लेकिन फिर भी बूंद-बूंद के लिए तरस रहा यह गांव
सचिवालय में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो, उसको लेकर सुरक्षा कर्मचारियों की ओर से बारीकी से नजर रखी जा रही है. आने-जाने वाले सभी कर्मचारियों के कार्ड चेक किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति सचिवालय में प्रवेश नहीं करे. पिछले दिनों सचिवालय के वॉर रूम में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसके बाद पूरे सचिवालय को सैनिटाइज कराया गया था. साथ ही सभी कर्मचारियों को गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश भी दिए गए थे.