जयपुर.प्रदेश में 75 हजार नौकरियां युवाओं को देने की घोषणा गहलोत सरकार की ओर से की गई थी, जिसमें से 1500 नौकरियां खिलाड़ियों के लिए आरक्षित थी. वहीं, सरकार की ओर से राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 2 फीसदी आरक्षण संबंधी नियम को लागू कर दिया गया है.
मामले को लेकर मंगलवार को प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में खिलाड़ियों को लेकर यह घोषणा की गई थी जिसे सरकार पूरा कर रही है. मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि पूर्व में बनाए गए राजस्थान विभिन्न सेवा (संशोधन) नियम 2013 में कुछ संशोधन किया गया है, जिसके बाद उन खिलाड़ियों को भी नौकरी में 2 फीसदी आरक्षण मिलेगा जिन्हें वंचित रखा गया था. उनहोंने कहा कि इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल विजेता को शामिल किया गया है.