जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत का मामला सामने आया और कुछ मरीज के परिजनों ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अस्पताल में हालात ठीक नहीं हैं और उनके परिजनों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है.
जिन मरीजों की मौत अस्पताल में हुई थी, उनके परिजनों ने आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें कहा जा रहा है कि अस्पताल में मरीजों का इलाज ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा और अस्पताल में मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते ही हुई है. इनमें से अधिकतर मरीज बाहरी क्षेत्र के थे. हालांकि, मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से भी सफाई दी गई थी और कहा गया था कि अस्पताल में किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते नहीं हुई है और अस्पताल में स्थित ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से काम कर रहा है.