राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur ACB Action: RUDSICO का अधिशासी अभियंता 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, रिटायरमेंट से एक दिन पहले पकड़ा गया

जयपुर में राजस्थान अर्बन ड्रिकिंग वाटर सीवरेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (RUDSICO) का अधिशासी अभियंता 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया (Jaipur ACB Action) है. आरोपी ने बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी. अफसर के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. रिटायर होने से एक रात पहले ही एसीबी ने रेजिडेंट मैनेजर को ट्रैप कर लिया.

ACB Action In Jaipur
रिटायरमेंट से एक दिन पहले गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2022, 1:26 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 2:43 PM IST

जयपुर.एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर तृतीय इकाई ने बुधवार रात को राजस्थान अर्बन ड्रिकिंग वाटर सीवरेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (RUDSICO) के अधिशासी अभियंता कम रेजिडेंट मैनेजर लूणकरण कुम्हार को परिवादी से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Jaipur ACB Action) है. रेजिडेंट मैनेजर 30 जून को रिटायर होने वाला था लेकिन रिटायरमेंट से एक रात पहले ही एसीबी ने दबोच लिया. आरोपी बिल पास करवाने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था. पीड़ित को प्लानिंग के तहत रुपए लेकर सांगानेर बुलाया गया, जहां पर एसीबी ने आरोपी को दबोच लिया (RUDISCO Engineer Trapped in Jaipur).

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के मुताबिक एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को (Acb trap Executive Engineer) परिवादी ने शिकायत दी थी. बताया था कि उसकी फर्म के करवाए गये निर्माण कार्यों के बकाया करीब 1 करोड़ रुपए के बिल के भुगतान के बदले 5 लाख रुपए का कमीशन डिमांड किया जा रहा है. उसने इसका आरोप राजस्थान अर्बन ड्रिकिंग वाटर सीवरेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता कम रेजिडेंट मैनेजर लूणकरण कुम्हार पर लगाया. ये भी कहा कि इस रकम के लिए उसे लगातार परेशान किया जा रहा है.

पढ़ें-Jaipur ACB Action: जयपुर एसीबी की टीम ने अलवर में की कार्रवाई, कांस्टेबल को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

शिकायत पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. बुधवार रात को उप अधीक्षक पुलिस सुरेश स्वामी और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. रेजिडेंट मैनेजर लूणकरण कुम्हार को 5 लाख रुपए (1 लाख 50 हजार भारतीय मुद्रा और 3 लाख 50 हजार रुपए की डमी करेंसी) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ जारी है. मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

Last Updated : Jun 30, 2022, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details