राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टोडेश्वर महादेव मंदिर में 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन, दी गई 51 हजार आहुतियां - भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया

राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ के टोडेश्वर महादेव मंदिर में 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस महायज्ञ में जमवारामगढ़ की खुशहाली के लिए 51 हजार आहुतियां दी गई.

Rudra Mahayagya organized JAIPUR, टोडेश्वर महादेव मंदिर में 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ

By

Published : Sep 13, 2019, 3:29 AM IST

जयपुर. राजधानी में जमवारामगढ़ के टोडेश्वर महादेव मंदिर में 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया. रुद्र महायज्ञ में जमवारामगढ़ की खुशहाली के लिए 51 हजार आहुतियां दी गई, साथ ही जमवारामगढ़ बांध को जीवित करने के लिए भी भगवान भोलेनाथ से कामना की गई. विधिवत पूजा अर्चना के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

टोडेश्वर महादेव मंदिर में 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन

पहले दिन विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर धूमधाम से निकाली गई. कलश यात्रा के मंदिर पहुंचने पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. रुद्र महायज्ञ में 21 विद्वानों ने 51 हजार आहुतियां दी और फिर भगवान भोलेनाथ की महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

ये भी पढ़ें:CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने का किया अनुरोध

इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमें दूर दराज से पहुंचे हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. महादेव के भक्त कानाराम मीणा ने बताया कि प्राचीन टोडेश्वर महादेव मंदिर में 11 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है. गांव के कल्याण और जमवारामगढ़ बांध को जीवित करने के लिए महायज्ञ में 51 हजार आहुतियां दी गई हैं. इसके साथ ही मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया. उन्होंने बताया कि प्राचीन टोडेश्वर महादेव मंदिर की खास मान्यता हैं कि यहां पर आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details