जयपुर. प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है. शर्मा ने यह मांग विधायक राजेंद्र गुढ़ा के उस बयान को लेकर की है, जिसमें उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि यदि पूनिया में हिम्मत है तो विधानसभा में 72 विधायक प्रवेश करके दिखाएं.
विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इशारे पर कांग्रेस विधायक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. ऐसे में मेरी मांग है कि प्रदेश में वर्तमान हालात को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया को लेकर राजेंद्र गुढ़ा द्वारा दिया गया यह बयान आपत्तिजनक और निंदनीय है. रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से प्रदेश में बड़ी घटना होने की आशंका है.
पढ़ेंःराजस्थान के 6 बीजेपी विधायक पहुंचे सोमनाथ, सामला जी मंदिर के भी किए दर्शन