राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

करौली BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्ति पर बवाल, भाजपा मुख्यालय के बाहर धरने की चेतावनी... - Karauli BJP Yuva Morcha President

पिछले दिनों हुई भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्षों की घोषणा पर अब सियासी विवाद शुरू हो गया है. करौली में अंकित शर्मा को मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के विरोध में नाराज स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है.

Karauli BJP Yuva Morcha President
करौली भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्ति पर बवाल

By

Published : Jul 5, 2021, 12:25 PM IST

जयपुर. करौली BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्ति के बाद बवाल शुरू हो गया है. नाराज स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अंकित शर्मा कांग्रेस के कार्यकर्ता थे, जिन्हें विरोध के बावजूद बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर दिया गया.

करौली के पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष उत्तम जादौन ने पत्रकारों को फोन करके इसकी सूचना दी है. जादौन के अनुसार मंगलवार दोपहर 1 बजे अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा और तब तक जारी रहेगा जब तक करौली मोर्चा जिला अध्यक्ष पद से अंकित शर्मा को हटाया नहीं जाता. यादव ने बताया कि अंकित शर्मा की नियुक्ति के दिन से ही पार्टी से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदेश संगठन के समक्ष जता दिया था.

पढ़ें :दुश्मनों को सीधी चेतावनी, कोर कमांडर मिन्हान्स बोले- किसी भी ना'पाक' मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे

साथ ही यह भी बता दिया था कि जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया व्यक्ति वर्तमान में भी कांग्रेस का ही कार्य करता है और ब्लॉक मीडिया प्रभारी के तौर पर वहां काम कर चुका है. तब पार्टी की ओर से आश्वासन दिया गया था कि इस पूरे मामले की जांच करवा लेंगे और ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई भी करेंगे. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. अपनी इसी नाराजगी को जताने के लिए मंगलवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर धरने का कार्यक्रम बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details