जयपुर. करौली BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्ति के बाद बवाल शुरू हो गया है. नाराज स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अंकित शर्मा कांग्रेस के कार्यकर्ता थे, जिन्हें विरोध के बावजूद बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर दिया गया.
करौली के पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष उत्तम जादौन ने पत्रकारों को फोन करके इसकी सूचना दी है. जादौन के अनुसार मंगलवार दोपहर 1 बजे अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा और तब तक जारी रहेगा जब तक करौली मोर्चा जिला अध्यक्ष पद से अंकित शर्मा को हटाया नहीं जाता. यादव ने बताया कि अंकित शर्मा की नियुक्ति के दिन से ही पार्टी से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदेश संगठन के समक्ष जता दिया था.