जयपुर.राजधानी जयपुर में शुक्रवार को हंगामा हो गया, जहां लोगों ने एक रिटायर्ड फौजी से बदतमीजी पर थाने का घेराव किया. इतना ही नहीं, इस मामले में आला अधिकारियों को माफी तक मांगनी पड़ी. जब माफी मांगने पर भी बात नहीं बनी तो आला अधिकारियों ने 10 दिन का समय मांग और जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आश्वासन दिया. 10 दिन के अंदर किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिए जाने पर थाने का घेराव करने वाले विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ताज्जुब की बात यह है कि थाने में प्रताड़ित किए गए अन्य लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो वह भी इकट्ठा होकर थाने का घेराव करने पहुंच गए, जिससे स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई. विप्र महासभा के अध्यक्ष सुनील उड़ेईया ने बताया कि रिटायर्ड फौजी राजकुमार शर्मा के साथ मुहाना थाने के थाना अधिकारी लाखन सिंह खटाना द्वारा गलत व्यवहार किया गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया. जिसकी सूचना मिलने पर विभिन्न संगठन के पदाधिकारी प्रदर्शन करते हुए (Police Station Siege in Jaipur) थाने का घेराव करने पहुंच गए.