जयपुर. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मंगलवार को जयपुर के वैशाली नगर में दुष्कर्म पीड़िता के आत्मदाह करने का मामला विधानसभा में उठाया. सराफ ने आरोप लगाया कि पुलिस के दुर्व्यवहार के कारण महिला ने आत्मदाह किया. सराफ ने कहा कि पीड़िता ने साक्ष्य प्रस्तुत किए उन पर पुलिस ने सही से कार्रवाई नहीं की. ऐसे में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
इसके बाद स्थगन पर बोलते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मामले के इतने दिन बीतने के बाद अब पुलिस कमिश्नर ने इसे झूठा बताया है. लेकिन उन्होंने एफआर लगाकर कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया. इस पर जब मंत्री शांति धारीवाल जवाब देने उठे तो भाजपा विधायकों और शांति धारीवाल के बीच विवाद हो गया. जिसके कारण सदन में हंगामा हो गया और भाजपा विधायकों ने वॉकआउट कर दिया. लेकिन इस दौरान सदन की कार्यवाही चलती रही.