जयपुर.राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यूग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. वहीं. मुख्य मार्गों को बंद कर जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. इसके बावजूद कोतवाली थाना इलाके में गुरुवार रात शराब के नशे में धुत युवकों ने जमकर उत्पात मचाया.
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना इलाके में किशनपोल बाजार स्थित बोराज के रास्ते में 3 युवक शराब के नशे में स्थानीय लोगों से भी अभद्रता कर रहे थे. एक युवक ने शराब के नशे में कार से खंभे को जोरदार टक्कर मारी. स्थानीय लोगों ने युवकों को उत्पात मचाने से मना किया तो वो स्थानीय लोगों से भी गाली गलौज करने लगे. मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें:विदेश में फंसे छात्रों से विदेश राज्य मंत्री और BJP प्रदेशाध्यक्ष ने की बात, 7 दिन में वतन वापसी का दिया आश्वासन
झगड़े की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना अधिकारी यशवंत सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मौके पर शराब के नशे में गाली-गलौज और हुड़दंग करते दिखे 3 युवकों पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस की मुस्तैदी के चलते चारदीवारी में एक बड़ा बवाल होने से टल गया.
पुलिस ने उत्पात मचा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का नाम देवेंद्र सिंह, अंकित और नारायण है. स्थानीय लोगों की माने तो अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो युवकों का उत्पात और बढ़ सकता था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें:प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5 हजार लोगों के खिलाफ 2350 मामले दर्ज
बता दें कि कोतवाली थाना इलाके में भी कर्फ्यू लगा है. दिन-रात पुलिस की ओर से लगातार इलाके में गश्त की जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कर्फ्यू के दौरान पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि सभी लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें. साथ ही सरकार द्वारा एडवाइजरी की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.