जयपुर.विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से हर कोई डरा सहमा हुआ है. देशभर में इसके बचाव को लेकर लगातार राज्य सरकारें अपना भरपूर प्रयास कर रही हैं. राजस्थान सरकार की मदद में राजस्थान विश्विद्यालय, जयपुर के संस्कृत कॉलेज और जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सटी के शिक्षक भी आगे आ रहे हैं. शिक्षकों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है.
कोरोना वायरस के चलते RU के शिक्षक आए मदद के लिए आगे आरयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया 520 शिक्षक है, जो अपना एक दिन का वेतन देंगे. आरयू के अशैक्षणिक कर्मचारी संघ ने भी कर्मचारियों से अपना एक दिन का वेतन देने की अपील की है.
वहीं, जोधपुर यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ ने कुलपति को इसकी व्यवस्था करने के लिए लिखा है. राजस्थान संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ की अध्यक्ष शालिनी सक्सेना ने भी एक दिन का मूल वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने का निर्णय लिया गया है. इस महामारी से निपटने के लिए आमजन से लेकर हर कोई एकजुटता के साथ खड़ा है.
पढ़ें-COVID-19 : जयपुर के SMS हॉस्पिटल से ढाई लाख N-95 मास्क गायब, 10 करोड़ से अधिक है कीमत
देशभर में कोरोना वायरस लगातार अपना पैर पसार रहा है. कोरोना को लेकर अब तक देशभर में 400 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके है. साथ ही डेथ का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इस महामारी को रोकने के लिए देश के साथ कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. ताकि इस महामारी से बचा जा सके.