जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2019 को लेकर रविवार को एनएसयूआई ने 13 सूत्री घोषणा पत्र जारी कर दिया. 24 घंटे लाइब्रेरी, 24 घंटे एंबुलेंस, 24 घंटे डिस्पेंसरी सुविधा, विश्वविद्यालय को कंप्यूटरीकृत, जेएलएन मार्ग को परिवहन की सुविधा से जोड़ना, आरयू मेन गेट पर ओवरब्रिज बनाने सहित 13 वादों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया गया है.
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि यदि एनएसयूआई संगठन जीत हासिल करता है तो इन सभी वादों को पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही बागियों को लेकर पुनिया ने कहा कि आलाकमान की ओर से भी बागियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश है और 28 अगस्त को इन बागियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए संगठन से निष्कासित किया जाएगा.