जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा का एक वीडियो (RU Student Union President Pooja Verma Viral Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह कुलपति प्रो. राजीव जैन से तल्ख आवाज में बात करती हुई नजर आ रही हैं. वहां मौजूद शिक्षक उन्हें शांति से अपनी बात रखने की नसीहत देते दिख रहे हैं.
हालांकि, इसका पूजा वर्मा पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिखा और वह लगातार ऊंची आवाज में अपनी बात कर रही हैं. बताया जा रहा है कि वह किसी छात्र के प्रवेश को लेकर (Rule of Admission in Rajasthan University) कुलपति से बात कर रही हैं. करीब 10 मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है. इतिहास विभाग में किसी छात्र के एडमिशन को लेकर पूजा वर्मा कुलपति प्रो. राजीव जैन से मिलने गई थीं. वीडियो की बातचीत के आधार पर यह कहा जा रहा है कि उस छात्र को दस्तावेज की कमी के चलते प्रवेश नहीं मिल पाया. इसी मुद्दे को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा कुलपति से बात कर रही हैं.