राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RU भ्रष्टाचार मामला: संभागीय आयुक्त ने कुलपति से की पूछताछ, रविवार तक राज्यपाल को सौंपेंगे रिपोर्ट - जयपुर न्यूज

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति आर.के कोठारी पर चल रही जांच को लेकर सोमवार को संभागीय आयुक्त ने उनसे पूछताछ की. यह पूछताछ कुलपति सचिवालय में की गई. इस मामले में संभागीय आयुक्त केसी वर्मा अपनी जांच रिपोर्ट रविवार को राज्यपाल को सौंपेगे.

RU भ्रष्टाचार मामला RU corruption case

By

Published : Nov 11, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 11:19 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति पर चल रही जांच के मामले में सोमवार को संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने कुलपति से पूछताछ की. कुलपति की जांच में ये पहला मौका है जब कुलपति से पूछताछ की गई है. वहीं, अब तक की जांच में सिर्फ यूनिवर्सिटी प्रशासन से दस्तावेज लेकर उनकी गहनता से जांच की जा रही थी.

संभागीय आयुक्त ने आर यू कुलपति से की पूछताछ

डेढ़ घंटे चली पूछताछ

कुलपति सचिवालय में चली डेढ़ घंटे की पूछताछ में संभागीय आयुक्त ने उन पर लग रही शिकायतों के बारे में बताया साथ ही कुलपति का बयान भी लिया. इसी बीच संभागीय आयुक्त ने कुलपति को दस्तावेजों को पेश करने के लिए मंगलवार तक का समय दिया है. संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने कहा कि सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच कर निष्कर्ष निकाला जाएगा और रविवार तक कुलपति की जांच की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी जाएगी.

पढ़ें. इंफोसिस मामले की जांच जारी, बाकी आप निलेकणि या भगवान से पूछ सकते हैं: सेबी अध्यक्ष

कुलपति ने क्या कहा

इस मामले में राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति आर के कोठारी ने कहा है कि उनसे किसी भी तरह के कोई बयान नहीं लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त केसी वर्मा करीब 1:30 बजे कार्यलय आए थे. उस दौरान कार्यलय में रजिस्ट्रार और वित्तीय अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि उनसे हमारी बात बड़े ही सौहर्द तरीके से हुई. कोठारी ने बताया कि भर्तियों से संबंधित मामलों की जानकारी उन्हें दे दी गई है. वहीं, वित्त मामलों में उनके वित्तीय अधिकारी ने उन्हें सभी बिंदु नोट करा दिए हैं.

क्या था मामला

बता दें, कि आरयू के कुलपति पर वित्तीय अनियमितता, बिल क्लीयरेंस से जुड़े मामलों के अलावा भर्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. जिसके चलते राजभवन की जांच चल रही है. इस प्रकरण की जिम्मेदारी संभागीय आयुक्त केसी वर्मा संभाल रहे हैं.राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति पर दो महीने से चल रही जांच का निष्कर्ष अभी तक नहीं निकल पाया है, लेकिन संभागीय आयुक्त ने इस सप्ताह में रिपोर्ट को राज्यपाल के समक्ष पेश करने की बात कही है.

सितंबर महीने में शुरू हुई जांच को 10 अक्टूबर तक पूरा कर राजभवन को रिपोर्ट सौंपनी थी लेकिन लंबी जांच के कारण कमेटी ने जांच पूरा करने के लिए 10 नवंबर तक का समय मांगा था. वहीं, अब इसी सप्ताह में जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौपी जाएगी

Last Updated : Nov 11, 2019, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details