जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रहितों से संबंधित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन आज सोमवार को भी जारी रहा. इधर, राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने एबीवीपी की ओर से की जा रही 21 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए 11 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है. प्रो. एसएल शर्मा को इस कमेटी का संयोजक और प्रो. एनके पांडे को सह संयोजक बनाया है.
इस कमेटी में सीएफ एंड एफए सुरेश चंद्र, चीफ वार्डन गर्ल्स डॉ. मधु जैन, चीफ वार्डन बॉयज डॉ. आईयू खान, चीफ प्रॉक्टर डॉ. एचएस पलसानिया, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. करतार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीके गुप्ता, यशवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह शेखावत को सदस्य और डॉ. एमसी गुप्ता को सदस्य सचिव बनाया गया है.