जयपुर. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में संविदा पर लगे सहायक प्रोफेसर्स को हटाने से जुड़े मामले में विश्वविद्यालय के डीन अनिल माथुर शुक्रवार को हाईकोर्ट में पेश हुए.
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के डीन अनिल माथुर ने अदालत को बताया कि विश्वविद्यालय के करीब 10 हजार छात्रों के अध्ययन के लिए पूर्णतया अस्थाई रूप से गेस्ट फैकल्टी लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि याचिकाकर्ता का कार्यकाल अप्रैल 2018 में पूरा हो गया था.