जयपुर.जगतपुरा स्थित RTO ऑफिस के पास देर रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल नीलगाय पर परिवहन निरीक्षक यशपाल शर्मा की नजर पड़ी. तो उन्होंने सामाजिक सरोकार निभाते हुए अपने अन्य साथियों और वन्य जीव प्रेमी को इस बारे में अवगत करवाया.
इसके बाद परिवहन निरीक्षक यशपाल शर्मा ने अपने अन्य साथियों और वन्य जीव प्रेमी सुरेंद्र सिंह चौहान की मदद से गंभीर रूप से घायल हुई नीलगाय को संभाला. इसके साथ ही नीलगाय के घायल होने की सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को भी दी गई.
बता दें राजधानी जयपुर में रोजाना सैकड़ों जानवरों और पशुयों की सड़क हादसे में मौत हो जाती है, क्योंकि उनको समय पर इलाज भी नहीं मिल पाता है. लेकिन कुछ लोगों के द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए जानवरों को रेस्क्यू किया जाता है और उन्हें वन विभाग की टीम के द्वारा नजदीकी अस्पताल भिजवाया जाता है. जिससे उनकी जान भी बचाई जा सकती है.