जयपुर.राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने अब कम्युनिटी स्प्रेड (Corona community spread in Rajasthan) का रूप लेना शुरू कर दिया है. सरकार से लेकर स्वयंसेवी संस्थाएं तक इसके बचाव और आमजन को जागरूक करने में जुटी है. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी इस महामारी के दौरान आमजन को जागरूक करने और जन सेवा के लिए प्रशिक्षित स्वयं सेवकों की लंबी चौड़ी फोज खड़ी की है. प्रदेश में 3 चरणों में प्रशिक्षण के बाद संघ के करीब 30 हजार स्वयं सेवकों की फौज खड़ी की गई है जो प्रशिक्षण के साथ जन सेवा कार्यों में जुटी है.
3 चरणों में संपन्न हुआ प्रशिक्षण
राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े आर एस एस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की पिछले दिनों कर्नाटका में 28 से 30 अक्टूबर तक कार्यकारिणी मंडल की बैठक हुई थी. जिसमें कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर प्रशिक्षण देने और स्वयंसेवकों को तैयार करने का निर्णय (RSS Covid Relief Campaign) लिया गया था. देशभर में 10 लाख से अधिक ऐसे कार्यकर्ताओं को (RSS Volunteers Trained To Help In Corona) तैयार भी किया गया. राजस्थान में यह संख्या करीब 30,000 बताई जा रही है. इसके लिए पहले राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया फिर जयपुर जोधपुर और चित्तौड़गढ़ प्रांत का प्रशिक्षण हुआ. इसके बाद जिला स्तर पर समाज के अलग-अलग वर्गों को शामिल करते हुए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुए जिसके जरिए करीब 30 हजार प्रशिक्षित स्वयंसेवकों और अन्य लोगों को तैयार किया गया.
यह भी पढ़ें - आरएसएस और सेवा भारती ने शुरू की कोविड रेस्पॉन्स टीम, ऐसे करेंगे मदद
संघ ब्रिगेड कोरोना लहर में इस तरह कर रही काम