जयपुर.RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत 2 दिन के लिए राजस्थान दौरे पर आए हैं. जिसमें वे संगठन के लोगों से देश प्रदेश के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा कर करेंगे. साथ ही संगठन के आगामी कार्य योजना को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. खासकर निजी स्कूल शिक्षकों की वेतन कटौती पर संघ किस तरह के कार्य कर सकता है इसको लेकर सुझाव लेंगे. 2 दिन के दौरे की जानकारी देते हुए प्रांतसंघ चालक महेंद्र सिंह मग्गो ने बताया कि मोहन भागवत 2 दिन तक देश प्रदेश के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
जिसमें पहले दिन 3 सत्र में संगठन के लोगों से अलग-अलग तरीके से बात कर रहे हैं. साथ ही पहले सत्र में संगठन और जागरण श्रेणी के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं. इस में सत्र में केवल सीमित कार्यकर्ताओं को ही उपस्थित रखा गया है. जिसमें कोरोना काल में संघ की ओर से किए गए सेवा के कार्यों को लेकर भी चर्चा की जा रही है. आगामी समय में किस तरह से सेवा कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा इसको लेकर भी मोहन भागवत आवश्यक संदेश दे रहे हैं. इसके साथ ही वह संघ से जुड़े लोगों से सुझाव भी ले रहे हैं.