राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: RSS सरसंघचालक मोहन भागवत राजस्थान दौरे पर, संगठन को लेकर करेंगे चर्चा - RSS सरसंघचालक मोहन भागवत

RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत 2 दिन के लिए राजस्थान दौरे पर आए हैं. जिसके बाद वे संगठन के लोगों से देश प्रदेश के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा कर करेंगे. साथ ही वे संगठन के आगामी कार्य योजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
RSS सरसंघचालक मोहन भागवत राजस्थान दौरे पर

By

Published : Oct 3, 2020, 3:53 PM IST

जयपुर.RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत 2 दिन के लिए राजस्थान दौरे पर आए हैं. जिसमें वे संगठन के लोगों से देश प्रदेश के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा कर करेंगे. साथ ही संगठन के आगामी कार्य योजना को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. खासकर निजी स्कूल शिक्षकों की वेतन कटौती पर संघ किस तरह के कार्य कर सकता है इसको लेकर सुझाव लेंगे. 2 दिन के दौरे की जानकारी देते हुए प्रांतसंघ चालक महेंद्र सिंह मग्गो ने बताया कि मोहन भागवत 2 दिन तक देश प्रदेश के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

RSS सरसंघचालक मोहन भागवत राजस्थान दौरे पर

जिसमें पहले दिन 3 सत्र में संगठन के लोगों से अलग-अलग तरीके से बात कर रहे हैं. साथ ही पहले सत्र में संगठन और जागरण श्रेणी के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं. इस में सत्र में केवल सीमित कार्यकर्ताओं को ही उपस्थित रखा गया है. जिसमें कोरोना काल में संघ की ओर से किए गए सेवा के कार्यों को लेकर भी चर्चा की जा रही है. आगामी समय में किस तरह से सेवा कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा इसको लेकर भी मोहन भागवत आवश्यक संदेश दे रहे हैं. इसके साथ ही वह संघ से जुड़े लोगों से सुझाव भी ले रहे हैं.

महेंद्र सिंह मग्गो ने बताया कि शिक्षा और स्वरोजगार को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर भी विशेष चर्चा की जा रही है. सत्र के दौरान निजी शिक्षकों की पीड़ा पर भी विशेष चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के चलते देश भर के जो निजी स्कूल हैं उनको वेतन नहीं मिल रहा है. ऐसे में संघ उनके लिए क्या कर सकता है इसको लेकर भी सभी से विचार लिए जा रहे हैं.

पढ़ें:पंजाब और महाराष्ट्र सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि कानूनों में किए गए बदलाव की स्टडी कर रही सरकार: मंत्री लालचंद कटारिया

साथ ही जिला स्तर पर बैठक रखने का और शिक्षकों की पीड़ा को सुनने का भी निर्णय लिया गया है. प्रांत संघ चालक महेंद्र सिंह मग्गो ने बताया कि आगामी सत्र में लोगों की बदलती मानसिकता पर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही आज देश में लगातार महिला उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है. ऐसे में इस को किस तरह से खत्म किया जा सके इसको लेकर भी सत्र में चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details