जयपुर. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर मचे बवाल के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी अपना मत प्रकट किया है. आरएसएस इस पूरे मामले में हो रहे विवाद को ही गलत मानता है. संघ ने बकायदा एक विज्ञप्ति जारी कर अपना मत सार्वजनिक रूप से प्रकट किया है. काशी के विभाग संघचालक डॉ जयप्रकाश लाल के नाम से ये विज्ञप्ति जारी की गई है.
विज्ञप्ति के जरिए बताया गया कि इस संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बैठक हुई, जिसमें डॉ. फिरोज खान के संस्कृत विद्या एवं धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में नियुक्ति के संदर्भ में चल रहे विवाद से सम्बंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया.