जयपुर.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख एवं सरसंघचालक मोहन भागवत 3 अक्टूबर से प्रदेश के चार दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. इस दौरान वे जयपुर और कोटा में संघ के प्रमुख प्रचारकों कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और कुछ कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. वहीं, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 एवं 4 अक्टूबर को भागवत जयपुर में रहेंगे. जबकि 5 एवं 6 अक्टूबर को मोहन भागवत का कोटा प्रवास रहेगा.
संघ के उत्तर पश्चिम राजस्थान क्षेत्र के संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि अपने प्रवास के दौरान संघ प्रमुख संघ के चयनित प्रमुख कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम जयपुर में होगा. लेकिन यह अनौपचारिक प्रवास है. अग्रवाल के अनुसार संघ प्रमुख भागवत 5 अक्टूबर को सुबह कोटा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
पढ़ें-जयपुर : 16 केंद्रों पर आयोजित हुई JEE एडवांस की परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन का रखा गया विशेष ध्यान
वहीं, 6 अक्टूबर को कोटा में भारतीय किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्मशताब्दी समापन समारोह को संबोधित करेंगे. पिछले एक साल से चल रहे ठेंगड़ी जन्म शताब्दी वर्ष का समापन समारोह 6 अक्टूबर को स्वामी विवेकानंद विद्यालय में होगा. इसमें भारतीय किसान संघ की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा संगठन मंत्री उपस्थित रहेंगे.
गौरतलब है कि भारतीय किसान संघ की स्थापना दत्तोपंत ने कोटा के दशहरा मैदान से की थी. कोरोना गाइडलाइन के चलते कार्यक्रम में 100 लोग ही उपस्थित रहेंगे. साथ ही प्रदेश की 10 हजार ग्राम समितियों में एक साथ यह कार्यक्रम लाइव प्रसारण किया जाएगा. इस समारोह में शामिल होने वाले हर व्यक्ति का कोविड टेस्ट भी होगा.