जयपुर. राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा (RSMSSB Patwari Exam 2021) में शामिल हुए लाखों बेरोजगारों के लिए यह काम की खबर है. अब चारों चरण का नॉर्मलाइजेशन कर इस परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार, इस भर्ती के लिए चारों चरण में हुई परीक्षा का नॉर्मलाइजेशन करने के बाद परिणाम जारी किया जाएगा. राजस्थान के बेरोजगार अभ्यर्थी लंबे समय से चारों चरण का नॉर्मलाइजेशन कर परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे.