राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RSMSSB Patwari Exam 2021 : चार चरण के नॉर्मलाइजेशन के बाद जारी होगा परिणाम, अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत - etv bharat rajasthan news

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा (RSMSSB Patwari Exam 2021) का चार चरण के नॉर्मलाइजेशन के बाद परिणाम जारी होगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है.

RSMSSB Patwari Exam 2021
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर

By

Published : Dec 13, 2021, 6:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा (RSMSSB Patwari Exam 2021) में शामिल हुए लाखों बेरोजगारों के लिए यह काम की खबर है. अब चारों चरण का नॉर्मलाइजेशन कर इस परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार, इस भर्ती के लिए चारों चरण में हुई परीक्षा का नॉर्मलाइजेशन करने के बाद परिणाम जारी किया जाएगा. राजस्थान के बेरोजगार अभ्यर्थी लंबे समय से चारों चरण का नॉर्मलाइजेशन कर परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे.

पढ़ें-पटवारी भर्ती परीक्षा 2021: अभ्यर्थियों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था, रीट की तरह होंगे इंतजाम

दरअसल, राजस्थान में पटवारी के 5,378 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को चार चरण में किया गया था. दस लाख से ज्यादा परीक्षार्थी चार चरण में परीक्षा में बैठे थे. परीक्षा के बाद से ही बेरोजगार नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाकर परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे. अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details