जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board) की ओर से प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को बड़ी सौगात दी गई है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगारों की परीक्षा तिथि का संभावित कैलेंडर आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 4 जून से 13 नवंबर तक कुल 12 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. बोर्ड की ओर से पहले से जारी परीक्षा कैलेंडर में ही नई भर्तियों की परीक्षा तिथि को जोड़ते हुए साल 2022-23 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है.
बता दें, प्रदेश में लाखों बेरोजगार युवाओं को अब कैलेंडर जारी होने से परीक्षा तिथि का इंतजार नहीं करना होगा. परीक्षा तिथि का कैलेंडर जारी होने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में सहूलियत मिलेगी. पहले जहां परीक्षा तिथि की जानकारी नहीं होने से बेरोजगार युवाओं को काफी परेशानी होती थी जिसको देखते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड ने अब भर्तियों की तिथि का कैलेंडर जारी कर दिया है.
पढ़ें- Livestock Assistant Recruitment: पशुधन सहायक भर्ती में बढ़ाए 300 पद, जानिए अब कितने पदों पर होगी भर्ती
वर्ष 2022 23 का संभावित परीक्षा कैलेंडर
- 4 जून को पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा होगी.
- 18 जून को बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2021
- 19 जून को वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2021
- 28 जून प्रयोगशाला सहायक विज्ञान सीधी भर्ती परीक्षा 2022
- 29 जून प्रयोगशाला सहायक भूगोल सीधी भर्ती परीक्षा 2022
- 29 जून प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान सीधी भर्ती परीक्षा 2022
- 9 जुलाई ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा (मुख्य परीक्षा) 2021
- 9 जुलाई हाउसकीपर सीधी भर्ती परीक्षा 2022
- 10 सितंबर कनिष्ठ अभियंता कृषि सीधी भर्ती परीक्षा 2022
- 11 सितंबर पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती परीक्षा 2022
- 25 सितंबर शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती परीक्षा 2022
- 6 नवंबर वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा 2020
- 12 व 13 नवंबर वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020
गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 4 जून से 13 नवंबर तक परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी गई है. जिसमें करीब 1 दर्जन से अधिक परीक्षाएं होंगी. प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अब परीक्षा तिथि जारी होने से परीक्षा की तैयारी करने में सहूलियत मिलेगी. कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा तिथि का कैलेंडर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इसके साथ ही उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी करने की बात भी बोर्ड की ओर से कही गई है.