जयपुर.कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया (RSMSSB Computer Instructor results 2022) है. इसमें करीब 7000 अभ्यर्थी पास हुए हैं. ये परीक्षा इसी साल 18 और 19 जून को 10 हजार 157 पदों के लिए आयोजित की गई थी. अभ्यर्थी अपना परिणाम कर्मचारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के जरिए बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पदों पर और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती होगी. बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के लिए 20 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे. रिजल्ट जारी करने के साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी अभ्यर्थी का गैर मान्यता प्राप्त संस्थान से या फर्जी डिप्लोमा पाया जाता है, तो उस अभ्यर्थी को आगे की भर्तियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. साथ ही संस्थान के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:Computer Instructor Recruitment Exam: परीक्षा का आंसर की जारी, प्रयोगशाला सहायक भर्ती के आवेदन में संशोधन का एक और मौका...
इस तरह देखें परिणाम :
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
- आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद होमपेज खुल जाएगा.
- होमपेज पर रिजल्ट चेक करने के लिए एक लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिस पर परिणाम खोजें.
- परिणाम के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा, रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद ही रिजल्ट देख पाएंगे.
- इसके अलावा परिणाम नाम और रोल नंबर से भी देख सकते हैं.
पढ़ें:Computer Instructor Recruitment 2022: फर्जी प्रमाण पत्र, डिग्री या डिप्लोमा बनाने वाले अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में अनुमति
आपको बता दें कि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के कुल 9 हजार 862 पदों में से 8974 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) और 888 पद अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) से हैं. जबकि वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशकों के कुल 295 पदों में 282 गैर अनुसूचित क्षेत्र और 13 अनुसूचित क्षेत्र के हैं.