राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RSCRPC अध्यक्ष बेनीवाल ने संगरिया में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने के दिए निर्देश - संगीता बेनीवाल ने दिए निर्देश

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विजेंद्र सिंह के मुताबिक आयोग के संज्ञान में आया है कि हनुमानगढ़ के संगरिया क्षेत्र में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. इस पर आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने संगरिया में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

jaipur news, RSCRPC President Sangeeta Beniwal
RSCRPC अध्यक्ष बेनीवाल ने संगरिया में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

By

Published : May 24, 2021, 12:18 AM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन की कमी भी होने लगी है. ऑक्सीजन नहीं मिलने से कोरोना मरीजों की मौत भी हो रही है. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने हनुमानगढ़ के संगरिया में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद विशेषज्ञों और चिकित्सकों की ओर से कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसका प्रभाव मुख्यतः बच्चों पर होने की आशंका है. हनुमानगढ़ जिले में पिछले दिनों अनेक बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने ऑक्सीजन की कमी को गंभीरता से लेकर जिले में बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बाल आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करवाते हुए जिला ब्लॉक और ग्राम स्तर पर समुचित व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित कराने के लिए जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है.

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विजेंद्र सिंह के मुताबिक आयोग के संज्ञान में आया है कि हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. कोरोना संक्रमण के बच्चों में बढ़ते मामलों को देखते हुए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी हनुमानगढ़ को संगरिया क्षेत्र में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस के साथ सभी आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन...शादियों पर 30 जून तक रोक

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में युवा और बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित हुए हैं. ऐसे में अब तीसरे लहर की संभावना के साथ ही बच्चों में संक्रमण का खतरा होने की आशंका जताई जा रही है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details