जयपुर.प्रदेश की 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव (RS polls 2022) को लेकर पिछले दिनों भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक (BJP mission RS) भी हुई थी. बैठक में करीब 18 नाम सामने आए थे. बताया जा रहा है केंद्रीय नेतृत्व को इन सभी नामों से अवगत करा दिया गया है लेकिन राजस्थान से जिन नामों को लेकर सर्वाधिक चर्चा है उनमें ब्राह्मण समाज से आने वाले वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी, अरुण चतुर्वेदी, भजनलाल शर्मा, मुकेश दाधीच और एसडी शर्मा के नाम शामिल हैं. इसी तरह राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, मौजूदा सांसद ओम प्रकाश माथुर और प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह के नाम भी राज्यसभा (BJP MLAs fencing in Rajasthan) के लिए चर्चाओं में है.
केंद्र भेज सकता है उम्मीदवार!:राजस्थान में विधायकों की संख्या बल के आधार पर बीजेपी की एक सीट पर जीत तय है. उम्मीद है कि पार्टी राजस्थान से ही किसी नेता को राज्यसभा भेजेगी लेकिन संभावना इस बात की भी जताई जा रही है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो केंद्र से किसी वरिष्ठ नेता को राजस्थान के जरिए राज्यसभा में मौका मिल सकता है. इनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण का नाम प्रमुख है. हालांकि हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाले सुनील जाखड़ को भी राजस्थान से राज्यसभा में भेजा जा सकता है लेकिन इसकी संभावना कम है.
BJP MLAs Fencing in Rajasthan: राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशियों का एलान जल्द, बाड़ेबंदी की तैयारी में जुटी भाजपा - प्रशिक्षण कैंप के नाम पर बाड़ेबंदी
राज्यसभा के चुनाव में प्रत्याशियों के नाम के एलान को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल रविवार शाम या फिर सोमवार तक प्रत्याशियों के नाम का एलान कर देंगे. प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप ने संभावित नामों का पैनल केंद्र को भिजवा दिया है. वहीं 10 जून को मतदान से 2 या 3 दिन पहले भाजपा अपने विधायकों की प्रशिक्षण कैंप के नाम पर बाड़ेबंदी (BJP MLAs fencing in Rajasthan) भी करेगी.
विधायकों की बाड़ेबंदी: राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 10 मई नामांकन की अंतिम तारीख है. मतलब रविवार और सोमवार में भाजपा अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर देगी. बीजेपी नामांकन के अंतिम दिन यानी 31 मई को ही अपने प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करेगी. उसके बाद पार्टी अपने विधायकों के प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ेबंदी की तैयारी में जुट जाएगी. बताया जा रहा है कि 10 जून से ठीक 2 या 3 दिन पहले जयपुर में भाजपा विधायकों को प्रशिक्षण कैंप के नाम पर एक स्थान पर रखा जाएगा ताकि बीजेपी विधायकों में किसी प्रकार की कोई सेंधमारी न हो सके.
ion: