जयपुर. राजधानी में लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. बजाज नगर थाना इलाके में डेयरी कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात सामने आई है. बदमाश डेयरी कलेक्शन एजेंट से 8 लाख रुपए लूट कर फरार हो (Rs 8 lakh looted from dairy collection agent in Jaipur) गए. बदमाशों ने तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
डेयरी कलेक्शन एजेंट के पास दो बैग थे, जिनमें नकदी रखी हुई थी. एक बैग स्कूटी की डिक्की में था, जिसमें 8 लाख रुपए थे, तो दूसरा बैग हाथ में था, जिसमें 5 लाख रुपए रखे थे. बदमाश स्कूटी लेकर भाग गए. दूसरा बैग लूट से बच गया. बदमाश स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित डेयरी कलेक्शन एजेंट ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी, लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस के मुताबिक पीड़ित नरेंद्र डेयरी कलेक्शन एजेंट है. डेयरी का केश कलेक्शन काम करने के लिए रोज की तरह निकला था.