जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक युवक से उसके साडू से ही पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगाने का झांसा दे 8 लाख रुपए ठग (Fraud in the name of job in Jaipur) लिए. यही नहीं आरोपी साडू ने परिवादी को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया और जब परिवादी ने अपने स्तर पर नियुक्ति पत्र की पड़ताल की तो वह फर्जी पाया गया. इस प्रकार से ठगी का अहसास होने के बाद परिवादी ने सोमवार रात करधनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि लालचंद्रपुरा झोटवाड़ा निवासी गजानंद ने अपने साडू वीरेंद्र वर्मा के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है. परिवादी ने वर्ष 2020 में बेरोजगार होने पर अपने साडू वीरेंद्र वर्मा से कुछ काम दिलाने के लिए कहा. जिस पर वीरेंद्र ने अजमेर आरएमएस पोस्ट ऑफिस में क्लर्क की दो पोस्ट खाली होने की बात कहते हुए क्लर्क के पद पर परिवादी की नौकरी लगवाने की बात कही. वीरेंद्र ने बताया कि उसकी दिल्ली स्थित हेड पोस्ट ऑफिस में अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है और वह पक्की नौकरी लगवा देगा.
पढ़ें:जयपुरः रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक से 10 लाख की ठगी
नौकरी लगाने के एवज में मांगे 8.80 लाख रुपए: वीरेंद्र ने परिवादी की नौकरी लगाने की एवज में 8 लाख 80 हजार रुपए की मांग की, जिस पर परिवादी ने अपने कई रिश्तेदारों से राशि उधार लेकर अलग-अलग टुकड़ों में वीरेंद्र को दे दी. संपूर्ण राशि जमा करवाने के बाद वीरेंद्र ने परिवादी को अजमेर बुलाकर पोस्ट ऑफिस में लिखित परीक्षा दिलवाई और परीक्षा में उत्तीर्ण होने की घोषणा करते हुए नियुक्ति पत्र थमा दिया. फरवरी माह में परिवादी को नियुक्ति पत्र के साथ अजमेर स्थित पोस्ट ऑफिस में उपस्थित होने और जॉइनिंग करने के लिए कहा गया.