जयपुर.राजधानी जयपुर में साइबर ठगी (Cyber Fraud) की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में एक कंपनी के खाते से अलग-अलग बार (18 lakh rupees crossed from account through cyber fraud) में 18 लाख रुपए पार कर लिए. खाता धारक के पास न तो कोई मैसेज आया, न ओटीपी आया और ना ही कोई कॉल आया. जिसके के बाद उसे इस ठगी के बारे में पता चला. जिसके बाद पीड़ित राजेंद्र गुप्ता ने महेश नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस के बताया पीड़ित ने साइबर फ्रॉड (cyber fraud case in jaipur) का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित का चालू खाता बैंक ऑफ बड़ौदा बाइस गोदाम ब्रांच में है. 30 मार्च को सुबह करीब 11 बजे से 1.19 बजे तक 5 अलग-अलग मैसेज के जरिए खाते से रुपए निकलने की जानकारी हुई. इसमें जिसमें खाते से पहली बार में 4.50 लाख रुपए, फिर 4.40 लाख रुपए, फिर 4.30 लाख रुपए, फिर 2.60 लाख रुपए, और अंत में 2.41 लाख रुपए विड्रोल हो गए. कुल मिलाकर 18.21 लाख रुपए खाते से गायब हो गए.