जयपुर. ईडी मामलों की विशेष अदालत ने करीब 1257 करोड़ रुपए के सिंडिकेट बैंक घोटाले से जुड़े मामले में मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल हिमांशु वर्मा को 25 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय को अभिरक्षा में सौंप दिया (Syndicate Bank scam accused sent to ED custody) है. ईडी ने गत दिनों आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं अब तक आरोपी की 14.88 करोड़ रुपए की संपत्ति को भी अटैच किया गया है.
ईडी की ओर से आरोपी को विशेष अदालत में पेश कर बताया गया कि आरोपी घोटाले के मास्टर माइंड में से एक है और वह हार्डकोर किस्म का अपराधी है. उसके और उसके परिवार वालों के खिलाफ पंजाब व चंडीगढ़ के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. इसके अलावा वह पंजाब पुलिस, सीबीआई और ईडी के लिए वॉन्टेड भी था. इसके साथ ही वह शातिर किस्म का अपराधी है और नाम बदल कर रह रहा है. आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा के तौर पर ईडी को सौंपा जाए. अदालत ने आरोपी को 25 अक्टूबर तक ईडी को सौंप दिया है.