राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा: एग्जाम सेंटर पर थ्री टीयर जांच के बाद दी गई परीक्षा की अनुमति - स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2022

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की शुरुआत सोमवार से हो गई है. स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा (School lecturer recruitment exam 2022) दो पालियों में आयोजित कराई जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर थ्री टीयर जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दी गई.

School lecturer recruitment exam 2022
परीक्षाकेंद्र पर अभ्यर्थी

By

Published : Oct 11, 2022, 1:16 PM IST

जयपुर. प्रदेश में राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा (School lecturer recruitment exam 2022) की शुरूआत आज से हुई है. आज सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक पहली पारी की परीक्षा जारी है. पहली पारी में जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा हो रही है. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को पूर्व में निर्धारित दिशा निर्देशों के आधार पर एंट्री दी गई.

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 26 विभिन्न विषयों केकुल 6000 पदों के लिए स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. जिसमें करीब 6 लाख परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. परीक्षा को लेकर 9 जिलों (अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर और श्रीगंगानगर) में करीब 600 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आयोग ने पर्यवेक्षकों को ओएमआर शीट खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी बरतने के भी निर्देश दिए हैं.

पर्यवेक्षक जावेद शेख का बयान

पढ़ें:RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, OMR शीट खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष नजर

180 परीक्षा केंद्रो पर होगी परीक्षा: मंगलवार को दो परियों में होने वाली परीक्षा के लिए जयपुर में पहली पारी में 149 परीक्षा केंद्र और दूसरी पारी में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दोनों पारियों में कुल 58 हजार 829 परीक्षार्थी जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत हुए हैं. दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी. जिसमें एग्रीकल्चर और मैथ की परीक्षा होगी. इससे पहले सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक पहली पारी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा हो रही है. परीक्षा शुरू होने से पहले मुख्य द्वार पर ही अभ्यर्थियों की जांच की गई. परीक्षार्थी को लाख-कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य सुहाग की सामग्री और जेवरात मुख्य द्वार पर ही खुलवाए गए. यही नहीं महिला अभ्यर्थियों के सलवार सूट की चुन्नी भी हटाई गई.

जयपुर में एक परीक्षा केंद्र पर मौजूद पर्यवेक्षक जावेद शेख ने बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद तक एंट्री देने का प्रावधान तय किया गया. वहीं अभ्यर्थियों की 3 इयर्स में जांच की जा रही है पहले मेन गेट पर फिर मिल गेट पर और परीक्षा कक्ष में दाखिल होने पर उनकी फोटो आईडी के साथ पहचान सुनिश्चित की गई. वहीं पुरुष अभ्यर्थी को आधी आस्तीन के टी शर्ट, कुर्ता, पेंट पायजामा और हवाई चप्पल/स्लीपर जबकि महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज, हवाई चप्पल स्लीपर पहनकर और बालों में साधारण रबड़ बैण्ड के साथ ही प्रवेश दिया गया.

वहीं आरपीएससी के दिशा निर्देशों के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण और पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीक धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है. वहीं परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, मौजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, सेण्डबैग, हेयर पिन, गण्डा ताबीज, कैप, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर की भी अनुमति नहीं दी गई. कुछ छात्र एग्जाम में जूते पहन कर आए. उनके जूते एग्जाम केंद्र के बाहर उतरवाकर परीक्षा देने की अनुमति दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details