जयपुर.राजस्थान के पूर्व डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बुधवार को चित्रकूट थाने में छवि धूमिल करने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई है. भूपेंद्र सिंह वर्तमान में राजस्थान में आरपीएससी चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं.
पूर्व डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई - bhupendra singh yadav
आरपीएससी चेयरमैन भूपेंद्र सिंह यादव ने बुधवार को चित्रकूट थाने में छवि धूमिल करने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई है. सोशल मीडिया पर राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक पत्र वायरल किया गया था. जिसमें भूपेंद्र सिंह यादव पर आरोप लगाए गए थे. भूपेंद्र यादव राजस्थान के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं.
5 दिसंबर को सोशल मीडिया पर राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक पत्र वायरल किया गया था. जिसमें भूपेंद्र सिंह यादव की छवि को धूमिल करने का काम किया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल किए गए पत्र में शिकायतकर्ता का नाम राजेश कुमार लिखा हुआ था और उसमें शिकायतकर्ता का पता अजमेर जिले के मसूदा का लिखा गया था, जिसे तस्दीक में गलत पाया गया.
जिस पर भूपेंद्र सिंह यादव ने चित्रकूट थाने में आपराधिक तत्व के लोगों के विरुद्ध उनकी छवि को षडयंत्र पूर्वक धूमिल करने की साजिश रचने का प्रकरण दर्ज करवाया है. चित्रकूट थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. मामले की जांच चित्रकूट थाना अधिकारी पन्नालाल जांगिड़ कर रहे है. सोशल मीडिया पर लेटर कहां से वायरल किया गया और किस व्यक्ति द्वारा वायरल किया गया, इसकी पड़ताल के लिए कमिश्नरेट की साइबर विंग की मदद ली जा रही है.