राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPS हरिचरण मीणा ने रामायण-महाभारत को बताया 'मिथकीय ग्रंथ' - RAS Laxmikant Balot Controversy

आरएएस केसर लाल मीणा , लक्ष्मीकांत बालोत और AAO के बाद आरपीएस हरिचरण मीणा भी धार्मिक मान्यताओं को लेकर सोशल मीडिया पर खुल कर सामने आ गए हैं (RPS officers on Social Media). मीणा ने कहा रामायण और महाभारत केवल मिथकीय ग्रंथ हैं.

RPS officers Cold War
RPS हरिचरण मीणा

By

Published : Sep 17, 2022, 8:31 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 2:13 PM IST

जयपुर : सोशल मीडिया पर धार्मिक मान्यताओं पर मानो इन दिनों शीत युद्ध चल रहा है (RPS officers on Social Media). खासकर प्रशासनिक महकमे से जुड़े अधिकारियों की ओर से धार्मिक मान्यताओं और जातिवादी विचारधारा पर ये विवाद चल रहा है. RAS केसर लाल मीणा और AAO पिंटू मीणा के बयान का आरपीएस हरिचरण मीणा ने भी सोशल मीडिया पर खुलकर समर्थन किया है. वो दो कदम आगे बढ़े हैं और रामायण और महाभारत को साथ ही उन्होंने रामायण और महाभारत को भी केवल एक मिथकीय ग्रंथ बताया. उन्होंने दावा किया कि इनकी इतिहास में प्रामाणिकता स्वीकार नहीं.

रामायण और महाभारत Mythical Text

ये लिखा हरिचरण मीणा ने: आरएएस केसर लाल मीणा और पिंटू मीणा के बाद आरपीएस हरिचरण मीणा ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक विवादित पोस्ट की (RPS Controversial Posts On Ramayan). मीणा ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए आरएएस केसर लाल मीणा और पिंटू मीणा को धन्यवाद दिया. कहा- टीम मानवतावादी विश्व समाज की अवधारणा अब सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि अपने बयान पर माफी नहीं मांगें कोर्ट में लड़कर जवाब देना. मीणा ने आगे लिखा कि अगर किसी को लगता है तो वो बिना पंख के बंदर और भालू को उड़ा सकता है तो आज भी कोई कोर्ट के सामने उड़ा कर दिखाएं. पूरा देश देखने को तैयार है. हरिचरण ने आगे लिखा रामायण और महाभारत केवल मिथकीय ग्रंथ हैं. इतिहास में उनकी प्रामाणिकता स्वीकार नहीं. ये मैं नहीं कहता, भारत के इतिहास में लिखा है.

कर्तव्य का किया बखान

पढ़ें-RAS केसर लाल मीणा के बाद अब इन अधिकारियों ने धार्मिक और जातिगत टिप्पणियों से खड़ा किया विवाद...

महाराजा जयसिंह बाबर के वंशजों के नौकर:आरपीएस हरिचरण मीणा ने उसके बाद फिर सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट की. अब लिखा- अपने चारण, भाट, दरवारी, इतिहास लेखकों ने तो महाराजा जयसिंह द्वितीय ही बताया है. अब काबुल के शिलालेख मुगल बाबर के वंशजों का नौकर बताएं तो हम क्या करें ?? हम देश के साथ हैं .

एक के बाद एक पोस्ट डाल मानवतावादी टीम का किया आह्वान

पढ़ें-RAS officer Whatsapp Controversy: गहलोत सरकार के RAS अफसर पहुंचे विप्र सेना प्रमुख के यहां माफी मांगने, जानिये क्यों

RAS अधिकारियों की जातिगत और धार्मिक टिप्पणियां : वैसे तो प्रशासनिक अधिकारियों को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जाती है. खासकर जाति और धर्म जैसे मामलों को लेकर विशेष एडवाइजरी भी होती है, लेकिन इन दिनों धर्म और समाज के आधार पर की गई टिप्पणियों की वजह से आरएएस अधिकारी चर्चा में बने हुए हैं (Hindu God whatsapp Controversy). आरएएस अधिकारियों की पोस्टों पर इन दिनों जातिगत और धार्मिक टिप्पणियों ने तूल पकड़ रखा है, जिसको लेकर आम जनता की ओर से भी एतराज जताया जा रहा है. आरएएस अधिकारी केसर लाल मीणा के बाद एक और आरएएस लक्ष्मीकांत बालोत और AAO पिंटू मीणा की सोशल मीडिया पोस्ट पर की गई टिप्पणियों ने विवाद खड़ा कर दिया है.

हनुमानजी और जामवंत को लेकर फिर विवादास्पद बात

पढ़ें- RAS Officer Whatsapp Controversy: राज्य विप्र कल्याण बोर्ड ने सीएम को लिखा खत, निलंबन की अपील

किसने क्या कहा ? : बता दें कि RAS केसर लाल मीणा के बाद RAS लक्ष्मीकांत बालोत ने फेसबुक पर पोस्ट कर (RAS Laxmikant Balot Controversy) अहिल्या को लेकर विवादित प्रश्न किया . एग्रीकल्चर मार्केटिंग राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा के विशिष्ट सहायक लक्ष्मीकांत बालोत की इस फेसबुक पोस्ट ने प्रसाशनिक बेड़े में फिर बवाल मचा दिया . बालोत ने आगे लिखा कि मेरे ऊपर मुकदमा करो, जवाब दूंगा. झूठ ही भोजन, झूठ ही जीवन, झूठ ही जीवन चबेना. सत्य को चबाते हो, कब तक चबाओगे, मुझ पर मुकदमा करो. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद आरएएस बालोत ने पोस्ट को डिलीट कर दिया.

Last Updated : Sep 17, 2022, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details