राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IPS अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच एक RPS अधिकारी के जिम्मे... - jaipur news

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले दिनों आईपीएस अधिकारी और सीनियर आरपीएस अधिकारी के खिलाफ रिश्वत के मामले दर्ज किए थे. इस मामले में एक आरपीएस अधिकारी द्वारा आईपीएस अधिकारियों और सीनियर आईपीएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

investigation in corruption case
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

By

Published : Jan 26, 2021, 10:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान में आरपीएस अधिकारी द्वारा आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच चर्चा का विषय बना हुआ है. एसीबी में एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को एसीबी डीजी ने तीन आईपीएस और एक सीनियर आरपीएस के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार मामले की जांच सौंपी है.

जानकार सूत्रों की मानें तो पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड आईपीएस अधिकारियों की जांच एसीबी के आरपीएस अधिकारी को दी गई है, ऐसा पहली बार हुआ है. इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि पद महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि सबूत महत्वपूर्ण होते हैं. जो जिम्मेदारी दी गई है, उसको इमानदारी से निभाऊंगा. आरोपी कोई भी हो, सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है. एसीबी में आईपीएस अधिकारी लक्ष्मण गौड़ और मनीष अग्रवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच चल रही है.

पढ़ें :65 लाख की चोरी का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर शहजाद गिरफ्तार...भाई भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

आईपीएस मनीष अग्रवाल के खिलाफ दौसा में हाईवे बनाने वाली कंपनी के मालिक से दलाल नीरज मीणा के माध्यम से रिश्वत राशि मांगे जाने के मामले में जांच की जा रही है. हालांकि, एसीबी ने दलाल नीरज मीणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, आईपीएस लक्ष्मण गौड़ भरतपुर रेंज के डीआईजी रहे हैं. आईपीएस लक्ष्मण गौड़ के खिलाफ दलाल प्रमोद शर्मा द्वारा थाना प्रभारी से 5 लाख रुपए रिश्वत राशि लेने के मामले की जांच चल रही है. एक सीनियर आरपीएस के खिलाफ भी भ्रष्टाचार की जांच चल रही है.

सीनियर आरपीएस सत्यपाल मेडा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें आदर्श क्रेडिट मामले में सत्यपाल मिला ने सोसायटी संचालक को मामला रफादफा करने के लिए एक मास्क मैन आईपीएस से मिलवाया था. जिस व्यक्ति से मिलवाया उसको आईपीएस अधिकारी बताया गया, जिसके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. इन मामलों की जांच एसीबी डीजी बीएल सोनी ने पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को सौंपी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details