जयपुर. प्रदेश में होने वाले नगर निगमों के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. किसी भी पार्टी ने फिलहाल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नौजवानों की इच्छा के अनुसार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 6 नगर निगमों में चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. आने वाले दिनों में आरएलपी निकाय चुनाव भी लड़ेगी.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में जोधपुर, जयपुर और कोटा में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं और नौजवानों की इच्छा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी यह चुनाव लड़े. उम्मीदवारों के आवेदन लिए जा रहे हैं और आज शाम तक नामों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी का दबदबा है और अब शहरी क्षेत्रों में भी पार्टी का दबदबा बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ेंःगुर्जर महापंचायत को देख पुलिस अलर्ट, मुख्यालय से भेजी अतिरिक्त फोर्स और पुलिस अधिकारी
शहरों में कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं, पार्टी उन्हें नई दिशा देने का काम करेगी. उनके रहन-सहन, अतिक्रमण सड़क, पानी, सीवरेज की समस्याएं हैं और पार्टी की जीत के बाद उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और हालात बड़े विकट है.
कहने को तो जयपुर हैरिटेज सिटी है, लेकिन यहां ट्रैफिक सहित कई समस्याएं हैं. जिनके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र में चुनाव लड़ने की यह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की शुरुआत है. बता दें कि हनुमान बेनीवाल के निवास पर टिकट लेने वालों की भीड़ भी मौजूद रही. बड़ी संख्या में लोग आवेदन देने पहुंचे थे.
बेनीवाल ने कृषि बिलों को लेकर जताई नाराजगी
केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि बिलों को लेकर भी हनुमान बेनीवाल ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यदि मैं लोकसभा में होता तो उसका विरोध जरूर करता. तीनों बिल किसान विरोधी है. इस संबंध में भीलवाड़ा, अजमेर और कोटा का दौरा कर चुका हूं और 20 तारीख के बाद बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू का भी दौरा करेंगे. एनडीए का घटक दल होने के नाते मैं प्रधानमंत्री से समय लेकर उनसे बात करूंगा और पत्र लिखकर में बदलाव की मांग करेंगे. उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की भी मांग की. बेनीवाल ने कहा कि यह बात नहीं मानी जाती है तो वह किसान के साथ खड़े रहेंगे.