जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में 113 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिए गए हैं. इनमें कुछ विद्यार्थियों को दो-दो गोल्ड मेडल भी मिले हैं, लेकिन जयपुर की चंचल शेखावत एकमात्र ऐसी विद्यार्थी है, जिन्हें एक साथ तीन गोल्ड मेडल मिले हैं. वह फिलहाल रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर है और अजमेर रेलवे स्टेशन पर तैनात है.
दीक्षांत समारोह में तीन गोल्ड मेडल हासिल करने वाली चंचल शेखावत का कहना है कि उन्हें सामाजिक विज्ञान विभाग में एमए म्युजियोलॉजी एंड कंजर्वेशन में टॉप करने के लिए एक डिपार्टमेंटल गोल्ड मेडल मिला है, जबकि उन्होंने सोशल साइंस विभाग में भी टॉप किया है. इस उपलब्धि के लिए उन्हें चांसलर्स ओवरऑल मेडल भी मिला है. इसके साथ ही उन्हें सीता-धर्मेंद्र गोल्ड मेडल भी मिला है. चंचल शेखावत का कहना है कि उनका 2019 में रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ था और वह अभी अजमेर रेलवे स्टेशन पर बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात है.