जयपुर. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने वर्ष 2021 में कई उपलब्धियां हासिल की है. 2021 के दौरान 'मिशन जीवन रक्षा' के तहत आरपीएफ कर्मियों ने 601 लोगों की जिंदगी बचाई है. 522 ऑक्सीजन विशेष ट्रेनों को सुरक्षा दी गई और मानव तस्करों से 630 लोगों को बचाया है.
आरपीएफ ने 'ऑपरेशन अमानत' के तहत 12,377 यात्रियों से संबंधित 23 करोड़ रुपए से अधिक के छूटे गए सामान को वापस लौटाने का काम किया है. दलालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4,100 से अधिक मामले दर्ज किए और 4,600 से अधिक दोषियों को गिरफ्तार किया. 2.8 करोड़ रुपए के रेलवे टिकट जब्त किए.
11,900 से अधिक बच्चों को बचाया
प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 244 'मेरी सहेली' (RPF Meri Saheli) दलों की तैनाती की गई है. साल 2021 के दौरान आरपीएफ ने 630 व्यक्तियों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया. इसमें 54 महिलाएं, 94 नाबालिग लड़कियां, 81 पुरुष और 401 नाबालिग लड़के शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय रेलवे के संपर्क में आए देखभाल और सुरक्षा की जरूरत वाले 11,900 से अधिक बच्चों (RPF saves children from human trafficking) को बचाया है.
पढ़ें:RPF 'नफरी' की कमी को तकनीक से दे रही मात... साल भर में 4000 से ज्यादा पर की कार्रवाई
रेलवे संपत्ति का संरक्षण और सुरक्षा
रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और इससे जुड़े अपराध के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. आरपीएफ ने साल 2021 में 5.83 करोड़ रुपए की चोरी की गई रेलवे संपत्ति की वसूली के साथ इस तरह के अपराध में शामिल 8,744 लोगों को गिरफ्तार किया है.