जयपुर.दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकील और पुलिस के बीच हुए विवाद को लेकर राजस्थान पुलिस अकादमी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. दिल्ली में वकीलों के खिलाफ सड़क पर उतरी पुलिस के बाद जयपुर में भी राजस्थान पुलिस सेवा परिषद की बैठक हुई. जिसमें घटनाओं में शामिल दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई.
शहर के सी-स्कीम स्थित पुलिस भवन में हुई बैठक में कई आरपीएस अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में सदस्यों ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के विवाद के बाद कानून को हाथ में लेते हुए हुई हिंसक घटनाओं जैसे आगजनी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, निर्दोष पुलिसकर्मी के साथ हुई मारपीट की घटनाओं की निंदा की.
साथ ही इन घटनाओं में शामिल दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. बैठक में शामिल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से जनमानस में विपरीत संदेश जाता है. साथ ही कानून की रक्षक पुलिस के मनोबल पर विपरीत असर पड़ता है. न्याय व्यवस्था में पुलिस और वकील समुदाय की महती भूमिका है. वे टकराव के मोड में नहीं है.