जयपुर. पहले कोरोना वायरस और अब प्रबंधन की लापरवाही के कारण शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स की हालत खस्ता है. कु प्रबंधन और समुचित योजना के अभाव में शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स का पूरा सत्र रद्द हो गया है. साथ ही पर्यटन निगम के उन दावों की भी पोल खुल गई है जिनमें पर्यटन निगम की ओर से शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स को 24 फरवरी से दोबारा से शुरू करने की बात की गई थी.
बता दें कि पर्यटन निगम की ओर से 24 फरवरी से शाही गाड़ी के 4 दिन 4 रात और 3 दिन 3 रात के कुल 19 टूर किए जाएंगे. इसके साथ ही शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स के लिए जो ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई थी, उसका भी अच्छा रिस्पॉन्स पर्यटन निगम को नहीं मिला. वहीं छोटे टूर पैकेज की बात करें तो छोटे टूर पैकेज में मात्र 2 पर्यटकों की ओर से ही बुकिंग की गई है.
अचरज की बात यह है कि पैलेस ना व्हील्स की पर्यटन निगम की मांग पर पर्यटन निगम ने जिस 'एलाइड' नाम की सोशल मीडिया को महंगे दाम पर अनुबंधित किया वो भी अपेक्षित परिणाम नहीं दे सकी. अब पर्यटन निगम प्रबंधन ने 24 फरवरी से शुरू हो रहे टूर रद्द कर दिए हैं और सितंबर से ही शाही ट्रेन चलाने का फैसला किया है.