जयपुर. टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) की शुरुआत हो चुकी है. जहां शनिवार को विभिन्न खेलों से जुड़े मुकाबले खेले गए. जयपुर के अर्जुन लाल जाट (Arjun Lal Jatt) और अरविंद सिंह (Arvind Singh) की रोवर जोड़ी मेंस डबल स्कल्स (double sculls) में पदक के लिए उतरे, लेकिन क्वालीफाई नहीं कर पाए.
अर्जुन लाल जाट के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा देश के लिए ओलंपिक्स (Olympics) में खेल रहा है, यह उनके लिए गर्व की बात है. उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में वह देश के लिए जरूर मेडल जीतेगा.
पढ़ें-Tokyo Olympics 2020, Day 2: भारतीय रोइंग टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाइ करने से चूकी
अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी पांचवें स्थान पर रही. इन दोनों की जोड़ी ने अन्य टीमों के साथ रेपेचेज के लिए क्वालीफाई किया है, अभी भी भारत की रोवर में मेडल की उम्मीद बाकी है. इस मौके पर अर्जुन लाल जाट के माता-पिता का कहना था कि लंबे समय बाद किसी भारतीय टीम ने रोइंग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. यह उनके लिए काफी गर्व की बात है. उनका बेटा टीम इंडिया का हिस्सा है.
ऐसे में उम्मीद है कि कड़ी मेहनत के चलते उनका बेटा देश के लिए मेडल जरूर जीतेगा. वहीं अर्जुन लाल के भाई का कहना है कि यदि सरकार थोड़ी मदद करे तो राजस्थान (Rajasthan) में भी खेलों से जुड़ी अपार संभावनाएं हैं और उनके भाई ने राजस्थान से बाहर रहकर लंबे समय तक तैयारी की और आज देश के लिए ओलंपिक से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.