राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत राज चुनाव में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन का दौर जारी, भाजपा 13 अगस्त तक करेगी एलान... - rajendra rathore bjp

प्रदेश में पहले चरण के तहत होने वाले पंचायत समितियों और जिला परिषद के चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन भाजपा में अब तक प्रत्याशियों के नाम पर मंथन ही चल रहा है. पार्टी 13 अगस्त की देर शाम तक प्रत्याशियों के नाम का एलान करने का दावा कर रही है. गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में जयपुर देहात दक्षिण और उत्तर भाजपा की बैठक के बाद यह जानकारी साझा की गई.

rajendra rathore on cm gehlot
राठौड़ का सीएम गहलोत पर निशाना...

By

Published : Aug 12, 2021, 3:24 PM IST

जयपुर. इन चुनावों के लिए जयपुर जिले के प्रभारी और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने संबंधित पंचायत समितियों और जिला परिषद में तैनात पर्यवेक्षक व प्रभारी, सह प्रभारियों की बैठक ली. बैठक में सभी संगठनात्मक प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर क्षेत्रों में रवाना किया गया.

इस दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि 13 अगस्त को शाम तक वो पार्टी मुख्यालय में जिताऊ उम्मीदवारों का पैनल लेकर आएं, जिस पर चर्चा के बाद उसी दिन प्रत्याशियों के नाम का एलान भी कर दिया जाएगा. राठौड़ ने बताया कि पिछले साल 21 जिला परिषदों में हुए चुनाव में जिस तरह भाजपा ने जीत हासिल की थी, उसी जीत को इन पंचायत राज चुनाव में भी पार्टी दोहराएगी. जयपुर जिला परिषद में वापस भाजपा का जिला प्रमुख और बोर्ड बनाएंगे.

राठौड़ का सीएम गहलोत पर निशाना...

कोरोना प्रोटोकॉल की चिंता थी तो चुनाव की घोषणा नहीं करना चाहिए थी : राठौड़

वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने मौजूदा चुनाव के समय को लेकर भी प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं घर से बाहर निकलूंगा तो कोरोना का प्रोटोकॉल टूटेगा, लेकिन इसी विकट समय में प्रदेश सरकार ने निर्वाचन विभाग के जरिए जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव घोषित करवा दिए.

पढ़ें :विपक्ष के आरोपों के बीच CM गहलोत ने कहा- जल्द मिलेगी प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को सहायता

चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति बाहर निकलेगा तो उसके साथ भी कई लोग होंगे. ऐसे में जब वह निकल सकता है तो मुख्यमंत्री अपने घर में कैद क्यों हैं. राठौड़ ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री जी को कोरोनावायरस की चिंता थी तो फिर चुनाव की घोषणा क्यों करवाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details