राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसी भी कानून के तहत Rooftop Restaurants को नहीं किया जा सकता वैध करार : DLB निदेशक - जयपुर न्यूज

राजधानी के रूफटॉप रेस्टोरेंट्स पर गाज गिरना अब लगभग तय है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब स्वायत्त शासन विभाग ने भी साफ कर दिया है कि किसी भी कानून के तहत रूफटॉप रेस्टोरेंट्स को वैध करार नहीं किया जा सकता और ना ही उन्हें फायर एनओसी दी जा सकती है.

Rooftop restaurants will soon be banned, रूफटॉप रेस्टोरेंट्स पर जल्द लगेगी रोक

By

Published : Nov 21, 2019, 8:00 AM IST

जयपुर.शहर में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने रूफटॉप रेस्टोरेंट्स को लेकर शुक्रवार को मीटिंग बुलाई. ऐसे में मुख्य सचेतक महेश जोशी रूफटॉप रेस्टोरेंट संचालकों की वकालत करते हुए नजर आए. वहीं बता दें कि हाईकोर्ट ने बिना फायर एनओसी के संचालित रूफटॉप रेस्टोरेंट्स पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

रूफटॉप रेस्टोरेंट्स पर जल्द लगेगी रोक

हाईकोर्ट के इस रुख को देखते हुए रूफटॉप रेस्टोरेंट्स संचालकों में से कुछ ने अपना प्रार्थना पत्र भी वापस ले लिया है. वहीं अब स्वायत्त शासन विभाग भी इस पर सख्त दिख रहा है. उन्होंने हाईकोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि जो रूफटॉप रेस्टोरेंट्स अवैध हैं, उन्हें हटाया जाएगा. उन्होंने तर्क दिया कि यदि किसी बिल्डिंग की 8 मंजिल की परमिशन ली गई है, तो उसकी छत पर कोई निर्माण कर रेस्टोरेंट कैसे चलाया जा सकता है. उन्होंने साफ किया कि किसी भी कानून के तहत ना तो इन्हें वैध माना जा सकता है और ना ही इन्हें फायर एनओसी दी जा सकती है.

पढ़ेंः 'क्रिकेट फेस्ट इंडिया' का हुआ आगाज, गांव-ढाणी के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

वहीं 22 तारीख को यूडीएच मंत्री संबंधित अधिकारियों के साथ रूफटॉप रेस्टोरेंट्स के नियमों को लेकर विचार-विमर्श करने वाले हैं, लेकिन स्वायत्त शासन विभाग के साल 2017 के नियम और हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लगता नहीं कि रूफटॉप रेस्टोरेंट संचालकों को कोई राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details