जयपुर.रोडवेज के जयपुर डिपो कार्यालय में बड़ा हादसा होते-होते रह गया. गुरुवार को हुई हल्की बारिश में डिपो के रिकॉर्ड रूम की छत गिर गई. गनीमत रही कि हादसे के टाइम कोई कर्मचारी रिकॉर्ड रूम में मौजूद नहीं था. रिकॉर्ड रूम में दो कर्मचारियों की ड्यूटी होती है जो रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने का काम करते हैं. लेकिन गुरुवार को दोनों ही कर्मचारी छुट्टी पर थे.
हल्की बारिश में ही रिकॉर्ड रूम की छत का गिर जाना अपने पीछे कई सवाल छोड़ जाती है. डिपो के कर्मचारियों का कहना है कि रिकॉर्ड रूम पहले से ही जर्जर अवस्था में था. जिसके बारे में प्रबंधन को बताया भी गया था. लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. इस समय रोडवेज में ऑडिट का भी काम चल रहा है. ऐसे में कर्मचारियों का रिकॉर्ड रूम में आना जाना लगा रहता था. लेकिन हादसे के वक्त कोई भी कर्मचारी कमरे में मौजूद नहीं था. जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.