राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना पर सख्ती: जयपुर में 3 जनवरी से शुरू होगा रोको-टोको अभियान, नहीं माने तो भरना पड़ेगा चालान

कोरोना संक्रमण (corona infection) और नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron In Rajasthan) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जयपुर में 3 जनवरी से सख्ती बढ़ाई जाएगी. पुलिस की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाने के लिए रोको-टोको (roko toko campaign in jaipur) अभियान चालाया जाएगा. नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों के चालान काटे जाएंगे. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने यह जानकारी दी है.

roko toko campaign in Jaipur from 3rd January
जयपुर में 3 जनवरी से शुरू होगा रोको-टोको अभियान

By

Published : Jan 1, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:57 PM IST

जयपुर.राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण (corona infection) और नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron In Rajasthan) के मामलों को देखते हुए जयपुर में 3 जनवरी से सख्ती बढ़ाई जाएगी. कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाने के लिए रोको-टोको (roko toko campaign in jaipur) अभियान चलाया जाएगा.

नियमों की पालना नहीं करवने पर चालान काटे जाएंगे. जिला प्रभारी सचिव सुधांशु पंत की बैठक के बाद कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल ओपन वीसी की थी. इसको लेकर आज जिला अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी सचिव ने सभी अधिकारियों से कोरोना संक्रमण की स्थिति, रोकथाम के प्रयास और इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी लेने के साथ टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आईसोलेट करने के निर्देश दिए.

जयपुर में 3 जनवरी से शुरू होगा रोको-टोको अभियान

पढ़ें.Strict Covid Guideline from 3rd January : वैक्सीन आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य, 3 जनवरी के बाद सख्ती करेंगे- सीएम गहलोत

उन्होंने कहा कि कोरोना से हालत बिगड़े तो जयपुर में एक ही दिन में एक लाख मामले आ सकते हैं. इसलिए माइक्रो कन्टेंटमेंट जोन की व्यवस्था फिर से लागू की जाए. फिलहाल हर रोज 5 हजार सैंपलिंग हो रही है. इसे बढ़ाने की जरुरत है. साथ ही कोरोना उपचार के लिए बैड बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

बैठक में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा की जयपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर जो गाइडलाइन मिली हुई है. उसके अनुसार 3 जनवरी से सख्ती शुरू होगी. अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जाएगा. शादियों, बाजार, मॉल जैसे स्थानों पर भीड़ को कम करने के लिए व्यापारी संगठनों, धर्मगुरुओ सहित अन्य संगठनों से बातचीत कर लोगों को पाबंद करने का काम करेंगे. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जयपुर शहर में 3 जनवरी से 200 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे.

पुलिस, जिला प्रशासन और नगर मिलकर चलाएंगे जागरूकता अभियान

बैठक के बाद कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया की जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं. नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर जागरूकता अभियान भी चलाएगी.

Last Updated : Jan 1, 2022, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details